गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे जोगीवाला चौक के पास रिस्पना की ओर से आ रहे HR 69 C 3527 नंबर के ट्राला ट्रक को रिस्पना की ओर से ही आ रही एक ऑल्टो कार UK 07 AC 0076 द्वारा संकरे स्थान पर गलत दिशा से ओवरटेक किया जा रहा था। इस दौरान कार उक्त ट्रक के बाएं ओर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त कार में 3 व्यक्ति सवार थे। जिन्हें दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं। भगवान का शुक्र है कि बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। घटना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कार में सवार रोशन लाल पुत्र दल्ली मिस्त्री निवासी ग्राम अंजनी सेन, थाना हिंडोलाखाल, जनपद टिहरी, कुलदीप पुत्र रोशनलाल और विनोद पुत्र गोविंद मिस्त्री बाल-बाल बचे।
ट्रॉला और अल्टो की भिड़ंत, बड़ा हादसा होने से टला