फूलों की घाटी नेशनल पार्क की रैकी कर लौटे पार्ककर्मी - संजय कुंवर जोशीमठ

विश्वधरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क के कुंठ खाल टिपरा खर्क ग्लेशियर कंपार्टमेंट से सुरक्षित रैकी कर लौटे पार्ककर्मी - प्रदेश में लंबे समय से कोरोना संकट और लॉक डाउन चल रहा है लेकिन चमोली जिले की विश्वधरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान के पार्ककर्मी यहाँ की दुर्लभ जैव विविधता और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एक जून से लगातार लंबी दूरी की पेट्रोलिंग कर वन्यजीव तस्करों पर नजर गड़ाये हुए हैं।


इस सीजन में पहली बार पार्क के गश्ती दल ने करीब 14500फिट की ऊँचाई पर घाँघरिया-बामनधौड- कुंठ खाल- टिपरा खर्क ग्लेशियर तक पार्क के कोर ज़ोन के आखिरी पॉइंट तक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग कर सकुशल घाँघरिया लौट आये हैं,बड़ी बात ये की पार्क कर्मियों द्वारा इस साल पहली बार लंबी दूरी के सर्च मिशन के दौरान कुंठ खाल से लेकर टिप्रा ग्लेशियर तक विषम परिस्थिति में ग्लेशियर के बीच कुंठ खाल के संकरे मार्ग पर जान जोखिम में डाल कर सफल रेकी की है।


इस दौरान पार्ककर्मियों को कई वन्यजीव विचरण करते हुए दिखे।   गौरतलब है की कोरोना संकट के चलते अभी घाटी में पर्यटकों का प्रवेश वर्जित है जिसके चलते वनकर्मी पार्क की सुरक्षा हेतु घाटी में लंबी दूरी की पेट्रोलिंग कर वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ वन्य जीव तस्करों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं।