मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा की - अनुराग थपलियाल

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने गांवों में क्वारेंटाइन सेंटर में सुविधाओं को बेहतर बनाने, कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा होम क्वारेंटीन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिए।


 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड 19 से लडाई में जन सहयोग बहुत जरूरी है। हमें लोगों को साथ लेकर ये लडाई लडनी है। उन्होंने कहा कि लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता के लिए जागरूक करें और जो लोग इसका पालन नही कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 1 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटरों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा होम क्वारेंटीन किए गए लोगों की सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि कोविड 19 का संक्रमण कम्यूनिटी में न फैले इसका विशेष ध्यान रखा जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर जरूरमंद तक राशन पहुॅचाना सुनिश्चित किया जाए और राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम में फ्रंट लाईन पर काम कर रहे स्टाॅफ का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान त्वरित रोजगार और आजीविका के लिए कृषि एवं संबधित क्षेत्रों पर फोकस करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वीसी में अवगत कराया कि प्रत्येक गांव में आशा वर्कर, सहायक अध्यापक, ग्राम विकास अधिकारी एवं राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों पर नियमित निगरानी रखी जा रही है। मेडिकल टीम द्वारा गांवों में रेग्यूलर विजिट कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और क्वारेंटीन अवधि पूरा करने वाले व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। बताया कि अभी होम क्वारेंटाइन में 11859 लोग चल रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले से 895 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 561 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 25 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव आई है जबकि 309 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के इलाज के लिए भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। यहाॅ पर 710 बैड तैयार किए गए है तथा मेडिकल आॅफिसर, फेसलिटी मैनेजर, डाॅक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड वाॅय, स्वीपर, इत्यादि स्टाॅफ की तैनाती भी कर दी गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 केके सिंह सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद थे। 


Popular posts
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले का समापन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
काली शिला की पूजा-अर्चना से मनुष्य को अभीष्ट फल मिलता है - ऊखीमठ से लक्ष्मण नेगी की खास रिपोर्ट : ऊखीमठ - देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरती धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक दृष्टि से साधना के क्षेत्र में अपना सर्वोत्कृष्ट स्थान रखती है, वास्तव में सिद्धि पाने के लिए साधना सदा शान्त, एकान्त और सिद्ध स्थलों में ही लाभप्रद होती है। वेदव्यास की चिन्तन भूमि, पाण्डवों का स्वर्गारोहण, उद्वव की तपस्थली, राजा भगीरथ की साधना स्थली, आदिगुरु शंकराचार्य को प्रेरणा देने वाली और महाकवि कालिदास को जन्म देकर विश्व विख्यात बनाने वाली यह हिमालय की पावन धरती है, इसलिए हिमालय के उत्तराखण्ड को तपस्या के लिए सभी तपस्वियों ने चयन किया है। देवभूमि उत्तराखंड वास्तव में ऐसी मुख्य रमणीक देव स्थली है जहाँ कनखल सती कुण्ड से लेकर 12 हजार फीट के उतंग शिखरों पर शक्तिदात्री माँ के अनेक सिद्धपीठ विधमान हैं। यदि मानव के ह्दय में इन सिद्धपीठों के प्रति विश्वासमयी भावना हो तो जगत जननी माँ के दर्शन किसी न किसी रुप में किये जा सकते हैं। इसलिए शक्ति की साधना को ही समस्त कार्यो की सिद्धि माना जाता है! माँ जगत जननी की महिमा का वर्णन ऋषि मुनियों ने भी बड़ी गहनता से किया है तथा सर्व शक्तिमान देवताओं को भी सदा ही अपनी विपदाओं के निवारणार्थ इसी आध्या शक्ति की ही उपासना करनी पडी है।परम पिता भगवान शंकर व जगत जननी मोक्षदायिनी माँ भवानी की इस तपोभूमि उत्तराखंड के कण - कण में अवस्थित देवी के शक्तिपुजो में जो मानव अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है वह व्यक्ति सांसारिक सुखों को भोग कर अन्त में मोक्ष को प्राप्त कर युगों तक शिवलोक में पूजनीय होता है। केदार घाटी के अन्तर्गत सिद्धपीठ कालीमठ के पूर्व भाग में दो कोस दूर विशाल पर्वत पर विराजमान भगवती काली का तीर्थ काली शिला नाम से विश्व विख्यात है। इस तीर्थ में भगवती काली की विशाल शिला है तथा विशाल शिला पर 64 यंत्र विधमान हैं, भगवती काली शिला की पूजा करने से अखिल कामनाओं व अर्थों की पूर्ति होती है। काली शिला तीर्थ मधु गंगा व सरस्वती नदियों के मध्य विशाल पर्वत पर है! भगवती काली शिला मदमहेश्वर घाटी व कालीमठ घाटी के ग्रामीणों की अराध्य देवी मानी जाती है! मदमहेश्वर घाटी के राऊलैक तथा कालीमठ घाटी के ब्यूखी गाँव से पैदल मार्गों से सिद्धपीठ काली शिला पहुंचा जा सकता है। इस तीर्थ में भगवती काली के मन्दिर की पूजाये देव स्थानम् बोर्ड तथा विशाल शिला की पूजा स्थानीय हक - हकूकधारियों द्वारा की जाती है।भगवती काली शिला की महिमा का वर्णन क्रूम पुराण के अध्याय 56 के श्लोक संख्या चार में शिलातले मदं न्यस्त नास्तिकानां शब्दों में किया गया है जबकि महाकवि कालिदास ने भी काली शिला तीर्थ की महिमा का वर्णन गहनता से किया है। स्कन्ध पुराण के केदारखण्ड के अध्याय 89 के श्लोक संख्या 40 से 49 में काली शिला तीर्थ की महिमा का वर्णन विस्तार से किया गया है, केदारखण्ड में कहा गया है कि सिद्धपीठ कालीमठ के पूर्व भाग में दो कोश दूर पर्वत पर रणमण्डना नाम से महादेवी हैं! वहाँ जाने पर मनुष्य स्वस्थ देवीलोक को प्राप्त करता है। शरद व बसन्त ऋतुओं के नवरात्रों में जो मनुष्य भक्ति पूर्वक भगवती काली को नैवैध चढा़ता है वह देव लोक में युगों तक पूजनीय होता है तथा वह घुंघरूओं के समूह की माला से युक्त उत्तम विमान पर सवार होकर चारों ओर अप्सराओं के समूह, गन्धवों,सिद्धों और किन्नरो से शोभायमान हो सूर्य मण्डल का भेद करके मुनिवरो के अभीष्ट एवं दु:ख रहित ब्रह्मलोक को जाता है। यह तीर्थ समस्त पापों का शमन करने वाला और सकल उपद्रवों का नाश करने वाला है! नित्य दान करने वाले मनुष्यों को यह तीर्थ ऐश्वर्य देने वाला है! इस पर्वत पर महाकाली ने आकाश में उछलकर अत्यन्त दृढ़ हाथों से पृथिवी को ताडित किया था।आज भी वहाँ हाथों का अत्यन्त निर्मल चिह्न दिखाई देते हैं , तपस्या की सिद्धि देने वाला यही उत्तम स्थान है, इस पर्वत पर सिद्ध, गन्धर्व और किन्नर देवी के साथ सुखपूर्वक विचरण करते है।भगवती काली का पावन तीर्थ काली शिला की पूजा - अर्चना करने से मनुष्य को पुत्र पौत्रादि की प्राप्ति व यश वृद्धि का अभीष्ट फल मिलता है! इस तीर्थ में दशकों से बाबा बरखा गिरी। मुक्तेश्वर गिरी व जर्मनी निवासी सरस्वती माई भगवती काली की भक्ति में तत्लीन है! शिक्षाविद देवानन्द गैरोला,चन्द सिंह नेगी इं0कृष्ण कुमार सिंह बिष्ट अनिल जिरवाण,धीर सिंह नेगी विनोद नेगी साध्वी सरस्वती बताते है कि इस तीर्थ में एक रात्रि निवास करने से मनुष्य को परम आनन्द की अनुभूति होती है! हरेन्द्र खोयाल,शिव सिंह रावत,रवींद्र भट्ट. दलीप रावत, मदन भटट् रणजीत रावत का कहना है कि काली शिला तीर्थ में भगवती काली की विशाल शिला की परिक्रमा का विशेष महत्व माना गया है।
Image