किरूली मोटर मार्ग पर घटिया निर्माण, रेत की जगह मिट्टी लगायी जा रही

गडोरा - किरूली मोटर मार्ग का घटिया निर्माण - गडोरा - किरूली मोटर मार्ग निर्माण में रेत की जगह मिट्टी लगाई जा रही है। पीएमजीएसवाई द्वारा न निर्माणधीन इस सड़क को बनाने के लिए विभाग द्वारा ठेकेदार को लूट की खुली छूट दी है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत कही बार करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से लोग मायूस हैं।
दरअसल गडोरा किरूली मोटर मार्ग शुरू से ही घटिया निर्माण के चलते विवादों में रही है। घटिया निर्माण की सिकायत पर पूर्व में भी एसडीएम चमोली द्वारा इसकी जांच की गई। लेकिन जांच के बाद भी इस मोटर मार्ग में कोई सुधार नहीं हुआ है। बावजूद ठेकेदार द्वारा हमेशा मनमानी की गई। छात्र नेता व स्थानीय निवासी सौरभ भाटिया ने सड़क निर्माण में हो रही घटिया निर्माण के लिए शासन - प्रशासन से कही बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ठेकेदार द्वारा घटिया डामरीकरण और रेत की जगह मिट्टी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बरसात में ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सौरभ भाटिया ने कहा कि आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की गई है।