जोशीमठ इंटर कालेज से दूर ग्रामीण क्षेत्र में राजीव अभिनव विद्यालय की शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने दिया सीएम को ज्ञापन।
जाेशीमठ नगर के मध्य स्थित स्थानीय डाँडो गांव के ग्रामीणाें ने गांव के समीप खुले राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय काे नगर से दूर ग्रामीण इलाके में स्थानांतरित करने को लेकर जोरदार आवाज उठाई है, लॉक डाऊन के बीच स्थानीय गांव के ग्रामीणाें ने आज इस मामले काे लेकर तहसील परिसर जाेशीमठ मे एकजुट हाेकर एसडीएम जाेशीमठ अनिल चनियाल के माध्यम से सूबे के मुखिया त्रिवेंन्द्र सिंह रावत काे ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें ग्रामीणाें का कहना है कि उन्हाेने जाेशीमठ में राजकीय इंटर कालेज हेतु पूर्व में वार्ड संख्या 6अपर बाजार जाेशीमठ डाडाें के स्थानीय लाेगाें द्वारा अपनी भूमि कालेज बनाने हेतु दी थी,लेकिन अब कालेज के ऊपर गांव के पास राजीव अभिनव विद्यालय भी बनाया गया है।जबकि ग्रामीणाें ने भूमि इंटर कालेज बनाने काे दी है,पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद,अभिभावक संघ की अध्यक्ष सतेश्वरी देवी,सभासद अमित सती,सहित महिला मंगल दल अध्यक्ष डाँडो बीना देवी सहित कई ग्रामीणाें ने सीएम उत्तराखंड को भेजे ज्ञापन में मांग की कि राजीव नवाेदव विद्यालय काे इंटर कालेज से दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित कियाजाय