दिवारों पर पेंटिंग से कोविड - 19 के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं सतपाल - ऊखीमठ से लक्ष्मण नेगी की खास रिपोर्ट

ऊखीमठ : क्यूंजा घाटी के युवा लेखक सतपाल ने पूरे जनपद के अन्तर्गत सभी मुख्य बाजारों से लेकर छोटे हिल स्टेशन में दीवालों पर स्लोगन लिखकर आमजनता को कोविड 19 के प्रति जागरुक करने का बीड़ा उठाया है : युवा लेखक सतपाल विगत दो माह से बिना किसी सरकारी मदद के निस्वार्थ भाव से जन सेवा करते आ रहे हैं! वे दीवालों पर स्लोगन लिखकर लोगों को घरों में सुरक्षित रहने के लिए निरन्तर जागरूक कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी, गैर सरकारी सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने युवा लेखक सतपाल के प्रयासों की सराहना की है।क्यूंजा घाटी पिगलापानी निवासी युवा लेखक सतपाल का जीवन संघर्षों भरा है फिर भी छोटी सी उम्र में सतपाल की चार कविता संग्रहों का प्रकाशन हो चुका  है, इन दिनों युवा लेखक सतपाल ने जनपद के विभिन्न स्थानों की दीवालों पर स्लोगन लिखकर आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति जागरूक करने का बीडा उठाया है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के बाद जहाँ एक तरफ सभी लोग घरों में कैद है वही युवा लेखक सतपाल अपने जान की परवाह किये बगैर विगत दो माह से बिना किसी सरकारी मदद के जनपद के मुख्य बाजारों से लेकर छोटे हिल स्टेशनों व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वैश्विक महामारी के प्रति सजग कर रहे हैं! युवा लेखक सतपाल द्वारा लॉक डाउन की अवधि में लगभग दो माह से जिला मुख्यालय, अगस्तयमुनि, सौडी, चन्द्रापुरी, भीरी,डडोली,बसुकेदार, छेनागाड, नागजगई, ल्वारा,गुप्तकाशी, सतेराखाल, मयकोटी,दुर्गाधार,चोपता, खडपतियाखाल, घिमतोली, कनकचौरी, मोहनखाल,चन्द्रनगर, भणज,कणसिली, क्यूंजा, कण्डारा सहित विभिन्न स्थानों की दीवालों व सार्वजनिक स्थानों पर स्लोगन लिखकर जनता को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया जा रहा है। युवा लेखक सतपाल का कहना है कि नि:स्वार्थ भाव से जन सेवा करना मेरा भाव है फल ईश्वर के अधीन है! युवा लेखक सतपाल के प्रयासों की पूर्व विधायक शैलारानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह, मन्दाकिनी की आवाज सेना गडसारी,चमोली गोपेश्वर कवियत्री शशि देवली, अश्वनी गौड़, विजयपाल सिंह रावत, अरुणा नौटियाल, जीवन निर्माण एजुकेशन सोसायटी चैयरमैन लखपत राणा, देवानन्द गैरोला, डी एस पी बडकोट उत्तरकाशी अनुज कुमार, थानाध्यक्ष चमोली पोखरी मनोहर सिहं भण्डारी ने भूरि - भूरि प्रशंसा की।