सीमांत गांव माणा में क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी की जैठ पुजे शुरू : बदरीनाथ धाम के निकट सीमांत ग्राम माणा में भगवान बदरीविशाल के रक्षक क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी के मंदिर के कपाट खुल गये हैं।इस दौरान घंटाकर्ण भगवान की पूजा अर्चना हुई तथा लोक कल्याण की कामना की गयी। जैठ पुजे के पश्चात श्री घंटाकर्ण जी माणा गांव स्थित मंदिर में दर्शन देते है। परंपरागत रूप से संक्रांति के अवसर पर भगवान घंटाकर्ण की पूजा का उत्सव "जैठ पुजै" धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते उत्सव को सूक्ष्म रूप मनाया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व प्रधान पीतांबर मोल्फा एवं श्री घंटाकर्ण जी के पश्वा सहित श्रद्धालुगण तथा बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।
देश का अंतिम गांव माणा बदरीनाथ के रक्षक क्षेत्रपाल घंटाकर्ण के कपाट खुले - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम