जल जीवन मिशन के तहत जनपद के प्रत्येक ग्रामीण परिवार, स्कूलों, आगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक भवनों में 2022 तक कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। विकास भवन सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि जनपद के 55226 परिवारों को कार्यशील नल कनेक्शन दिया जाना हैं । इसके लिये जल जीवन मिशन के नोडल जल निगम जनपद को यूनिट मानते हुय सर्वे के लिये चयनित 04 गैर सरकारी संस्थाओं की बैठक बुलाकर गाँव का आवंटन करें व उनका लक्ष्य निर्धारित करें। गैर सरकारी संस्थाओं की मॉनिटरिंग हेतु ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी व पटवारी को लगाए। जुलाई माह में सर्वे का कार्य पूर्ण होना चाहिए साथ ही माहवार कार्ययोजना बनाए जिससे आगामी बैठकों में माहवार निर्धारित कार्य की प्रगति के सापेक्ष हुई वास्तविक प्रगति पर चर्चा की जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जलसंस्थान को प्रथम चरण में जनपद के नगरी क्षेत्रों की 10 बड़ी बस्ती को चिन्हित कर , पेयजल स्थिति का विवरण उपलब्ध कराए। कहा कि जनपद में हल्की बौछार में ही जनपदवासियों को गंदे पेयजल की आपूर्ति होती हैं । इसके लिये शहरी क्षेत्रों से फिल्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की जाएगी। स्वजल विभाग के अतर्गत तीनों ब्लॉकों के सीडीएस को सप्ताह में 05 दिन ब्लॉक में बीडीओ की उपस्थिति में कार्य करने व एक दिन मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। कहा कि सीडीएस के द्वारा ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। साथ ही प्रथम चरण में राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की परिधि वाली ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कॉम्प्लेक्स बनाये जाय जिससे कॉम्प्लेक्स के मेन्टेनेन्स बना रहे। इस अवसर पर सीडीओ मनविंदर कौर,पी ई मोहन सिंह नेगी, एसीएमओ डॉ जितेंद्र नेगी, ईई सिंचाई पी एस बिष्ट,जलसंस्थान संजय सिंह, एस डी ओ महिपाल सिंह सिरोही, भूमि संरक्षण अधिकारी सुघर सिंह वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
डीएम ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ