कोरोना से बचने के लिए दशोली प्रमुख गांव - गांव में जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रही है। और कोरोना बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं।
दशोली प्रमुख विनीता देवी ने आज पंचायत/ क्षेत्र पंचायत देवखाल देवर , किलौंडी, रौपा, बछैर, का भ्रमण कर ग्रामीणों को मास्क सैनिटाइजर, ग्लब्स और साबुन व कीटनाशक दवाई वितरित किया गया।प्रमुख ने क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गयाइस मौके पर विभिन्न लोग मौजूद रहे विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, विभिन्न क्षेत्र पंचायतों के क्षेत्र पंचायत सदस्य ,वार्ड मेंबर ,महिला मंगल अध्यक्ष, आशा कार्यकर्ती ,तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे प्रमुख के क्षेत्र में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका फूलों से स्वागत किया गया। इस करोना महामारी में लोगों ने उनका आभार प्रकट करते हुए उनकी सराहना भी की।