कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दशोली प्रमुख विनीता देवी ने रविवार को बंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण का मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही कीटनाशक दवाओं का वितरण किया गया।
बंड क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विनीता देवी द्वारा किरूली, लुहां, दिगोली श्रीकोट ग्राम सभाओं का भ्रमण किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि बहुत कम होते हैं जो लगातार अपनी जनता के बीच सुख दुःख में खड़े हैं। चमोली जिले में दशोली प्रमुख पहली प्रतिनिधि है जो घर घर जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही कीटनाशक दवाओं को बांट रही है।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रभाकर भट्ट, सौरभ भाटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।