जिले में शुक्रवार को 200 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव और 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। कोेरोना संक्रमित मिले तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकर 40 हुई है। जिसमें से 28 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। शुक्रवार को भी 58 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए। अब तक कुल 1144 सैंपल जाॅच के लिए जा चुके है, जिसमें से 943 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 40 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव मिली है। जबकि 161 सैपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ दिन-रात जुटा हुआ है और इससे निपटने के लिए हर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 348 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। जबकि 4738 प्रवासियों अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शुक्रवार को 52 गांवों में घर-घर जाकर 685 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्वारेंटीन किए गए सभी प्रवासियों को नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 63, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 59, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 611 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 965 चालान और 84 वाहनों को सीज किया गया है। जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 3089.97 कुन्तल, चावल 8498.97 कुन्तल, मसूर दाल 604.25 कुन्तल, चना दाल 86.86 कुन्तल, चीनी 153.29 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 789.59 कुन्तल व दाल 366.76 कुन्तल, एसएफवाई का अतिरिक्त गेहूॅ 1475.55 कुन्तल, चावल 2309.29 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 8868 गैस सिलेण्डर है।जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के प्रयासों से मोबाइल फिश आउटलेट वैन के माध्यम से हर रोज जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन खिलाया जा रहा है। अब तक 7427 लोगों को भोजन कराया गया है जबकि गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6217 ड्राई राशन किट का वितरण कराया गया है। पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है।
चमोली में आज कोरोना के तीन नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 40 पहुंची