चमोली के तलवाड़ी के धर्मवीर बिष्ट बने सेना में अफसर, गांव में खुशी

चमोली ज़िले स्थित तलवाडी के धर्मवीर बिष्ट बने सेना में लैफ्टिनेंट : देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को हुई पासिंग आउट के बाद तलवाड़ी के धर्मबीर सिंह बिष्ट  सेना में अफसर बन गए हैं। धर्मबीर के सेना मे अधिकारी बनने पर उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। धर्मबीर  की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ी गांव में ही सम्पन्न हुई जिसके बाद उन्होंने हाई स्कूल, व इंटरमीडिएट की पढ़ाई भी राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी से ही पूरी की।छोटे से ही सेना मे अधिकारी बनने की चाह रखने वाले धर्मबीर काफी मेहनती और लगनशील थे।
धर्मबीर ने इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के बाद तीन बार एनडीए की परीक्षा पास की, लेकिन एसएसबी में सफल नहीं हो पाए।लेकिन तीन बार असफल होने पर भी उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा और अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी।वर्ष 2010 में वे भारतीय वायु सेना मे भर्ती हो कर वायु सैनिक बने लेकिन फिर भी उन्होंने अफसर बनने का सपना अपने अंदर सँजोये रखा और दोगुनी मेहनत करनी शुरू कर दी।जिसके परिणाम स्वरूप धर्मवीर ने वर्ष 2016 मे आर्मी कैडेट कॉलेज की परीक्षा पास पर जून 2016 मे आर्मी कैडेट कॉलेज विंग में एक जेंटलमेन कैडेट के रूप मे भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून  ज्याइन  किया,और आज 4 वर्षों की कठिन ट्रेनिंग के बाद लेफ्टीनेंट बन कर देश सेवा के लिए समर्पित हो गए। वे अपनी इस सफलता का श्रेय  अपने गुरुजनों, अपने माता पिता, व अपनी पत्नी को देते हैं उनकी पत्नी भी उद्यान विभाग मे पर्यवेक्षक के पद  पर कार्यरत  हैं उनके पिता भारतीय डाक विभाग में कार्यरत हैं तथा माता गृहणी हैं।उनके दोनों बड़े भाई भी सेना में कार्यरत हैं।