बुरी खबर : चमोली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 पहुंची

चमोली। चमोली  जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए। अब जिला कोविड सेंटर में 27 मरीजों का उपचार चल रहा है। 27 में से 23 के सैंपल चमोली स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिये गये थे जबकि चार के सैंपल एम्स ऋषिकेश में लिये गये थे। 
बुधवार को जिले से 22 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 101 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। अभी तक जिले से 802 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। जिनमें से 497 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 23 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव आई है। जबकि 282 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। चमोली जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 371 प्रवासी अभी संस्थागत एकांतवास में रखा गया है। जबकि 11849 प्रवासियों अभी घर पर एकांतवास में चल रहे है। सभी लोगों का नियमित हेल्थ चैकअप किया जा रहा है।