जिले में बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) संचालित किया जाएगा। भराडीसैंण में 695 बैड का कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के साथ ही जल्द यहाॅ पर बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार बिना लक्षण वाले मरीजों को अब अस्पताल में भर्ती नही किया जाएगा। ऐसे मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में ही रखा जाएगा। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए भराडीसैंण में शीघ्र कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया कि भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर के लिए आवासों को अधिग्रहित किया जा चुका है। यहाॅ पर 695 बैड तैयार है। बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अस्पताल के बजाय यहाॅ पर भर्ती किया जाएगा। डाॅक्टरों की टीम इन मरीजों की निगरानी करेगी। यदि किसी मरीज का स्वास्थ्य में गिरावट आती है तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा अन्यथा गाइड लाइन के अनुसार केयर सेंटर से ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीसीसी के संचालन हेतु मेडिकल आॅफिसर, फेसलिटी मैनेजर, डाॅक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड वाॅय, स्वीपर, इत्यादि स्टाॅफ की तत्काल तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों के इलाज हेतु स्पोर्टिंग स्टाॅफ को प्रशिक्षित करने को कहा। कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, औषधि की व्यवस्था के साथ ही एम्बुलेंस की तैनाती भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए जिले में शीघ्र ही एक हजार बैड तैयार किए जाएगे। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीजों को वायरस कोई नुकसान नही पहुंचाता पर ये अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते है। ऐसे में कोविड केयर सेंटर में रखकर इलाज दिया जाएगा और ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य संबधी अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा0 केके सिंह, सीएमएस डा0 जीवन सिंह चुफाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भराड़ीसैंण में बनेगा 695 बैंड का कोविड केयर सेंटर - अनुराग थपलियाल