भाजपा युवा मोर्चा गोपेश्वर ने किया रक्तदान

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।



 भाजयुमो नगर अध्यक्ष दीपक भट्ट के नेतृत्व में आज जिला अस्पताल गोपेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के युवाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हुए 6 यूनिट ब्लड़ रक्त कोष में जमा किया। इस मौके पर दीपक भट्ट द्वारा बताया गया की जिला अस्पताल गोपेश्वर के ब्लड बैंक में रक्त कोष खत्म हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर रक्त कोष की कमी को पूरा करेंगे और रक्त कोष में छह यूनिट रक्तदान जमा किया। इस मौके पर भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष संजय कुमार, अमित कुमार, महावीर, आयुष, अजय, विपिन, आदि युवा मौजूद रहे।