बदरीनाथ:बदरीश विला एडवेंचर संस्था नें नीलकंठ चरण पादुका हिमालय में मेडिटेशन कैंप में दिया फिट इंडिया का संदेश -
6वें अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर भू- बैकुंठ बदरीनाथ धाम में नर नारायण पर्वत के मध्य सुरम्य चरण पादुका स्थल में बदरीपुरी के स्थानीय बद्रीश विला एडवेंचर स्पोर्ट्स संस्था द्वारा योगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों,युवाओं,बुजुर्गों और बदरीपुरी के आध्यात्मिक गुरुओं संतों ने मिलकर योग साधना करते हुए हिमालय से फिट इंडिया हिट इंडिया का संदेश पहुंचाया।
बदरीश विला एडवेंचर संस्था द्वारा नीलकंठ चरण पादुका में मेडिटेशन कैंप में दिया फिट इंडिया का संदेश - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम