तिमुन्ड्या उत्सव सूक्ष्म पारंपरिक देव पूजा के साथ संपन्न - संजय कुंवर जोशीमठ

  • सामाजिक दूरी के साथ सूक्ष्म पारम्परिक देव पूजा के साथ संपन्न हुआ वीर तिमुन्ड्या उत्सव नारियल चढ़ा कर मांगी सुखद यात्रा और खुशहाली की मनौती।
    आज उतराखंड के धार्मिक पर्यटन नगरी जोशीमठ का पौराणिक वीर तिमुन्डया उत्सव अति सुक्ष्म रूप से पूजा परम्परा के साथ मनाया गया। जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर मठ आँगन चौक में आज पुरानी परम्परा को ध्यान में रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रतीकात्मक रूप में मनाया गया। जिसमें वीर देवता के मंदिर में  तिमुन्ड्या देवता के अवतारी पुरुष बैजवाडी वंश के भरत सिंह बैजवाडी ने माँ दुर्गा के प्रतीक चिन्ह आवाम की उपस्थिति में नारियल चढ़ाते हुए सूक्ष्म पूजा कर बदरीनाथ धाम की सुगम यात्रा की मनोती और क्षेत्र की समृधि खुशहाली के साथ पैनखंडा क्षेत्र को कोरोना मुक्त रखने की कामना भी वीर तिमुन्या देवता से की। देव पूजाई समिति के आचार्य भुवन चंद्र उनियाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया ही की पिछले वर्ष तक यह देव उत्सव 15000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने सी पूर्व सुख समृधि और खुशहाल यात्रा के लिए आयोजित होता आ रहा है, उसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए आज अति सूक्ष्म रूप से पूजा परम्परा के साथ सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए महज चंदलोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन किया गया है।