पीपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट व लोक विज्ञान संस्थान द्वारा मध्यमेश्वर घाटी के गांवों में जरूरतमंदों को बांटे खाद्य सामग्री व मास्क - ऊखीमठ से लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट

ऊखीमठ! पीपुल्स साइन्स इन्सिटटयूट व लोक विज्ञान संस्थान देहरादून के सयुंक्त तत्वावधान में मदमहेश्वर घाटी के अधिकांश गाँवों में सेनिटाईजर, मास्क लगभग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 65 परिवारों को खाधान्न सामाग्री वितरित की गयी। जानकारी देते हुए टीम कोडिनेटर प्रदीप राणा ने बताया कि मार्च महीने के अन्तिम सप्ताह से लॉक डाउन होने के बाद दोनों संस्थाओं द्वारा मदमहेश्वर घाटी के हर गांव में जन जागरूकजनता अभियान चलाकर लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। अधिकांश गाँवों में सेनिटाईजर व मास्क वितरित किये गये है! उन्होंने बताया कि लॉक डाउन होने के बाद गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सन्मुख रोजी - रोटी का संकट बना हुआ है ऐसी स्थिति में 65 परिवारों को खाधान्न सामाग्री वितरित की गई, उन्होंने बताया कि रासी - 5, गौण्डार -7, उनियाणा  -9, राऊलैक -6, जग्गी बगवान -4, बेडूला -4, बुरुवा -2, गैड़ -6 , गडगू - 10 , गिरीया -5, मनसूना -5 , फापज -3 परिवारों को खाधान्न कीट वितरित किये गये! उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी सभी गाँवों में आवश्यकता के अनुसार जन जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के सन्देश दिये जायेगें!