नारायणबगड़ : वाहन दुर्घटना में दो की मौत

नारायणबगड़ से चिडिंगा सिलोडी जा रही एक बुलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नारायणबगड़ से वापस गांव चिडिंगा सिलोडी जा रही बुलेरो वाहन संख्या UK11TA-1463 तलसारी चट्टान के पास अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिर गया। जिसमें वाहन चालक दिनेश सिंह पुत्र सुजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सिलोडी और वाहन सवार बिक्रमसिंह पुत्र कुंदनसिंह उम्र 42 निवासी सिलोडी की मौके पर ही मौत हो गई। बुलेरो वाहन में दो ही लोग सवार थे। पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है।