कोरोना अलर्ट : कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा प्रदेश इस समय प्रभावित है। ऐसे में कोरोना बचाव के लिए सभी लोग आगे आ रहे हैं। संकट की इस घड़ी में लोग पीएम और सीएम केयर फंड में भी दान दे रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर सभी ग्राम प्रधान गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के साथ ही सफाई अभियान और मास्क वितरण कर रहे हैं। दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मठ झड़ेता के प्रधान संजय राणा द्वारा प्रत्येक परिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर - घर जाकर वितरण किया गया। इससे पूर्व भी प्रधान द्वारा सभी गांव में जाकर वार्ड मेंबर के माध्यम से सभी वार्डों की सफाई अभियान भी चलाया गया। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और ब्लीचिंग पाउडर सभी वार्डों को दिया गया। वहीं प्रधान ने कहा कि देहरादून एवं अन्य राज्य से गांव आने वाले लोगों को प्राथमिक विद्यालय मठ, बजनी और सुरेन्डा के साथ ही पंचायत भवन में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक बाहर से कोई भी लोग गांव नहीं आए हैं। यदि कोई गांव आता है तो उनकी व्यवस्थाओं के लिए सभी तैयारियां की जा रही है।
मठ- झडेता के प्रधान संजय राणा ने घर - घर जाकर बांटे मास्क, कहा प्रवासियों के लिए प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन में की गई ठहरने की व्यवस्था - पहाड़ रफ्तार