लॉक डाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्यों /जनपदों में भेजे जाने की प्रक्रिया के तहत आज जनपद देहरादून से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून से टिहरी के 1207 लोगों को 47 बसों में बैठाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रवाना किये गये हैं इसी प्रकार कल रात्रि को मोहाली,यमुनानगर एवं गुजरात से आये लोगों को उत्तरकाशी (21), पौड़ी (22), टिहरी (25) ,रूद्रप्रयाग व चमोली (13) तथा नैनीताल (20) एवं देहरादून से 14 लोगों को उधमसिंहनगर भेजा गया । बाहरी राज्यों के लिए क्रमशः 12 लोग सिक्किम के लिए,30 लोगों को गुजरात के लिए, 18 लोग सूरत गुजरात तथा 35 लोग रिलीफ कैंप विकासनगर से जम्मू कश्मीर के लिए भेजा गया। नोडल अधिकारी / पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून श्री प्रकाश चन्द्र के अनुसार अब ऋषिकेश सेंटर से भी गढ़वाल मण्डल के लिए बसों को रवाना किया जा रहा है जिसके तहत आज ऋषिकेश से 16 बसों में 384 लोगों को टिहरी भेजा गया । कुल मिलाकर जनपद देहरादून से 69 बसों में 1706 लोगों को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों तथा तीन बसों में 85 लोगों को अन्य राज्यों में भेजा गया I इसके अतिरिक्त 8 लोग जनपद उधमसिंहनगर से देहरादून आये है, जिन्हे प्रेमनगर भेजा गया।
लॉक डाउन में फंसे टिहरी के 1207 लोगों को 47 बसों से देहरादून से रवाना किया गया - संजय कुंवर