खराब मौसम के बीच लॉकडाउन 3 के तहत आज सूबे के आखिरी नगर जोशीमठ में लोगों की भारी भीड़ मुख्य बाजार में उमड़ पड़ी, बैंकों से लेकर सभी जरूरी दुकानों में लोगों का हुजूम उमड़ा रहा - आज जिन - जिन दुकानों को खोलने की अनुमति थी वहाँ दुकानों के बाहर ग्राहकों की खूब आवाजाही रही, वहीं वाहनों की लंबी कतारें भी कोरोना संकट में लंबे समय के बाजार में देखाई दी । आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह सी मुख्य बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है,लोगों ने ग्रीन जॉन में मिली छूट का जमकर फायदा उठाते हुए आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की।सीमांत के एकमात्र मुख्य बाजार होने के कारण आज जोशीमठ के मुख्य बाजार में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंनसिंग के नियमों को भी नजरअंदाज कर दुकानों के आगे खूब भीड़ लगाये रखी,छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही से मुख्य बाजार में रही। लोगों ने कपड़े की दुकानों, इलेक्ट्रिकल सामानों,बेकरी,जनरल स्टोर की दुकानों से जरूरत का सामान खरीदा।
लॉक डाउन में मिली छूट का सीमांत जोशीमठ के लोगों ने पूरा फायदा उठाया, बाजार में लगी रही भीड़ - संजय कुंवर जोशीमठ