लॉक डाउन के आज तीसरे चरण में सीमांत नगर जोशीमठ में करीब दो माह से फंसे 30से अधिक बाहरी राज्यों के मजदूरों सहित अन्य जगहों के लोगों के लिए खुशीयों से भरा दिन रहा। प्रशासन द्वारा जोशीमठ से आधा दर्जन वाहनों में कोरोना संकट के चलते फंसे मजदूरों को वापस उनके घरों तक भेजने की पूरी व्यवस्ता कर दी गई है। देहरादून से चमोली जिले के लोगों को ला रही बसों के बेड़े में करीब 4बसों में 50से अधिक लोग मेडिकल जाँच के बाद जोशीमठ ब्लॉक पहुँच चुके हैं, इन्ही बसों में आज वापसी के लिए तहसील जोशीमठ के बस स्टैंड पर दो माह से अपने घरों की बाट जोहते मजदूर जैसे ही गाड़ियों में बैठे उनकी खुशी देखने ही बन रही थी। सहारनपुर, ज्वालापुर, बिजनौर,सहित up के अन्य जिलों के मजदूरों ने घर वापसी पर काफी खुशी जताते हुए प्रशासन की व्यवस्था पर आभार जताया है।
जोशीमठ में डेढ़ माह से फंसे मजदूरों को आज बसों से उनके घरों को भेजा गया तो उनमें खुशियां दिखाई दी - संजय कुंवर जोशीमठ