द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तैयारी सात मई से शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से शुरू होगी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलने की प्रक्रिया सात मई से शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में शुरू होगी। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से धाम रवाना होने तथा कपाट खुलने के लिए प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का हर एक श्रद्धालु व हक-हकूधारी को इन्तजार है! यदि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन यथावत् रहती है तो भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली को भी सादगी के साथ धाम के लिए रवाना होना पड़ेगा तथा हर एक श्रद्धालु को बाबा मदमहेश्वर की डोली व धाम के कपाट खुलने के पावन अवसर के साक्षी बनने से वंचित रहना पड़ सकता है।      पूर्व घोषित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सात मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव भोग मूर्तियां शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर के गर्भ गृह से सभा मण्डप लायी जायेगी तथा आठ मई को स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भगवान मदमहेश्वर को नये अनाज का भोग अर्पित किया जायेगा, नौ मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचेगी। दस मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रासी से प्रस्थान कर अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गाँव पहुचेगी तथा 11 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के अपने धाम पहुचने पर भगवान मदमहेश्वर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगे!


Popular posts
औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल - संजय कुँवर जोशीमठ
Image
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
रैणी - तपोवन में राहत एवं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी, रविवार को अलग-अलग स्थानों पर मिले 12 शव - संजय कुंवर रैणी तपोवन
Image
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image