चमोली प्रशासन ने की मानसून सत्र की तैयारियां शुरू : मानसून सत्र से पूर्व विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मानसून से पूर्व जिले में समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि मानसून सत्र में किसी भी आपदा के दौरान जिला एवं तहसील स्तरों पर गठित आईआरएस के तहत राहत एवं बचाव कार्यो का सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मानसून से पूर्व अपनी कार्य योजना तैयार करने, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में उपलब्ध संशाधनों की सूची उपलब्ध कराने और सभी तहसीलों में 15 जून से 24ग7 की तर्ज पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि मानसून सत्र में आपदा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन करने, अपने अधीनस्थों को भी आपदा के दौरान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु ब्रीफ करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को मानसून सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उनकी नाम, नम्बर सहित सूची जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी ब्लाक, तहसील एवं ग्राम पंचायतों में आपदा प्रबन्धन दलों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर सक्रिय करने को कहा। पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखते हुए एसडीआरएफ टीम तैनात रखने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानसून सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद न रखे तथा किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम व संबधित विभाग को उपलब्ध कराते हुए बिना किसी अनुमति का इंतजार किए घटना स्थल पर राहत कार्य शुरू करवाए। तहसील स्तर पर तैयारियों को परखने के लिए सभी एसडीएम को 10 जून तक औचक माॅकड्रिल आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर चिन्हित स्लाइड जोन के आसपास जेसीबी मशीन एवं पर्याप्त संख्या में मैनपावर की तैनाती हेतु प्लान तैयार करने तथा जेसीबी आॅपरेटर, जेई, एई के फोन नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मार्ग अवरूद्व होने पर तत्काल संबधित से संपर्क किया जा सके। एनएच और बीआरओ को कटिंग से बने संकरे सड़क मार्गो का शीघ्र चौडीकरण करने को कहा गया। लोनिवि को हैलीपैड की साफ-सफाई करते हुए सुव्यवस्थित रखने को कहा। वन, लोनिवि व जिला पंचायत को सभी संवेदनशील स्थलों के आसपास के वैकल्पिक पैदल मार्ग को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सड़क किनारे जो भी पेड खतरा बने हुए है उन पेडों को अनुमति लेकर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में पहले रिलीफ सेंटर के तौर पर चिन्हित किया गया था उनमें से कुछ स्कूलों को वर्तमान में कोविड-19 की रोकथाम हेतु क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है। इसलिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में रिलीफ सेंटर के लिए अन्य स्थानों को अवश्य चिन्हित रखें। ताकि प्रभावितों को कम से कम समय में रिलीफ सेन्टर की सुविधा दी जा सके।जिला पूर्ति अधिकारी को मानसून अवधि के लिए आगामी तीन माह का खाद्यान्न एवं ईधन का पर्याप्त भण्डारण रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीएमओ को सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं रखने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का स्टाॅक रखने के निर्देश दिए। मानसून सत्र के दौरान गर्भवती महिलाओं को डिलवरी के एक सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती करने को कहा गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दवाईयों एवं पशु चारे का पर्याप्त स्टाॅक रखने को कहा गया। जल निगम, जल संस्थान, विद्युत एवं दूरसंचार विभागों को मानसून सत्र में अपनी सेवाएं सुचारू रखने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होती है या किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर से संचार का माध्यम तैयार रखे। ताकि समय से आवश्यक सेवाएं वहाल की जा सके। जल संस्थान को सभी पेयजल टैंकों की साफ-सफाई एवं नियमित रूप से क्लोरिनेशन कराने के भी निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को झूलते तारों को शीघ्र ठीक कराने को कहा गया। नगर पालिका व नगर पंचायतों को बरसात से पहले सभी नालियों की सफाई करने, जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी हेतु आवश्यक इंतेजाम सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा में फस्ट रिसपोडर ग्राम प्रधान होते है और इस वर्ष सभी प्रधान नए है। इसलिए प्रधानों को गांव में पटवारी के माध्यम से प्रशिक्षित करें तथा प्रधानों को उपलब्ध कराए गए आपदा उपकरणों की जाॅच करते हुए सबके फोन नंबर भी अपडेट करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विगत आपदा के अधूरे निर्माण कार्यो को भी प्राथमिकता पर पूरा कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। वीसी में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 केके सिंह सहित सड़क, शिक्षा, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी एवं तहसील स्तर से एसडीएम एवं अन्य अधिकारी जुड़े थे।
Popular posts
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले का समापन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
• Santosh Singh Kunwar
औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल - संजय कुँवर जोशीमठ
• Santosh Singh Kunwar
Publisher Information
Contact
pahadraftar@gmail.com
8650382598
Vill Math,P.O Bemaru,Chamoli,
About
We are since 2015.
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn