- कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 1005 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे हैं। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी आदि स्थानों पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारेन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा ग्रीन एवं औरेंज जोन से आने वाले 4663 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने गुरूवार को 40 गांवों में घर-घर जाकर 336 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चमोली जनपद से भेजे गए सभी 34 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 8182 लोगों से संपर्क किया गया है। जिले में लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 2, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 41, पुलिस एक्ट के तहत 188 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 405 चालान और 66 वाहनों को सीज किया गया है।जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 2313.13 कुन्तल, चावल 4000.80 कुन्तल, मसूर दाल 314.73 कुन्तल, चना दाल 375.87 कुन्तल, चीनी 133.02 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 2748.32 कुन्तल व दाल 309.19 कुन्तल, एसएफवाई का अतिरिक्त गेहूॅ 1309.56 कुन्तल, चावल 1814.96 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3673 गैस सिलेण्डर है।लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6134 ड्राई राशन किट तथा 5042 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया।
चमोली जिले की सभी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव, 1005 फेसलिटी और 4663 प्रवासियों को होम क्वारेंटीन किया गया