- कल शुक्रवार 15 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त पर 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे भू - बैकुंठ नगरी भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट। धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नम्बुदरी की अगुवाई में भगवान उद्धव जी और धन कुबेर जी की देव डोलियाँ आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी के साथ आज बदरीनाथ धाम पहुँच गई है,साथ ही दिव्य तेल कलश गाड़ू घडा भी धाम पहुँच चुका है। वहीं देव स्थानम बोर्ड की लचर तैयारियों के बीच बदरीनाथ मंदिर परिसर को सादगी के साथ गेंदों के फूलों से सजाया गया है,लॉक डाउन के चलते प्रशासन द्वारा बदरीनाथ धाम बिना अनुमति पत्र नही घुसने दिया जा रहा है। जिसके चलते आज रावल जी के साथ पांडुकेश्वर से बदरी धाम रवाना होने वाली भगवान धन कुबेर और उद्धव जी की चल विग्रह डोलियों को बीच में पुलिस द्वारा परमिट जाँच के लिए रोका भी गया जिसको लेकर पांडुकेश्वर गाँव के तीनों थोक के हक हकूकधारियों ने सरकार प्रशासन और देव स्थानम बोर्ड की अव्यवस्था पर काफी नाराजगी व्यक्त की। इससे पहले आज योग बद्री मंदिर पांडुकेश्वर से भगवान उद्धव जी और भगवान कुबेर जी की डोली बदरीनाथ धाम रवाना हुई। पांडुकेश्वर की महिलाओं द्वारा विशेष मांगलगीत और फूल वर्षा कर बदरी धाम को किया गया डोली रवाना।जय बद्री विशाल के नारों से गूंजी पांडु नगरी पांडुकेश्वर भगवान उद्धव जी और कुबेर जी की डोली के साथ आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी और तेल कलश भी बदरीनाथ धाम पहुँचे।
बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की सभी तैयारियां संपन्न, शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगे धाम के कपाट - बदरीनाथ धाम से संजय कुंवर की रिपोर्ट