कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने ग्रामीण स्तर पर बाहरी व्यक्तियों पर निगरानी रखने हेतु समितियां गठित की है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने ग्राम स्तर पर राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों सहित ग्राम प्रधान को भी समिति में शामिल किया है। ग्रामस्तर पर होम क्वारेन्टीन लोगों की निगरानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आशा कार्यकत्री, मेडिकल टीम, ब्लाॅक रिसपोन्स टीम एवं सिटी रिसपोन्स टीम का गठन भी किया गया है। सभी टीमों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में जनपद अन्तर्गत बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। जिस कारण बाहरी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी नितान्त आवश्यक है। जनपद में कौन कौन से व्यक्ति आ रहे है उनके स्वास्थ्य की स्थिति कैसी है। संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी कोविड कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि संबधित व्यक्ति का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्यवाही की जा सके।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी ने सभी सम्मानित प्रधानगणों, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सभासदों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में बाहर से आ रहे व्यक्तियों से संबधित जानकारी प्रतिदिन कोविड कन्ट्रोल रूम/जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, गोपेश्वर चमोली के दूरभाष नंबर 01372-251437, मोबाईल नंबर 906817120, 7055753124 पर उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि बाहर से जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आ रहे व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।
बाहरी व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन द्वारा ग्रामस्तर पर समितियां गठित - संजय कुंवर चमोली