ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शनिवार सुबह पांच बजे सादगी के साथ अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए रवाना हो गयी है और प्रथम रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुँच गयीं है! डोली के धाम रवाना होने पर तहसील व पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रही तथा लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया! डोली के साथ प्रशासन द्वारा नियुक्त देव स्थानम बोर्ड व हक - हकूकधारी सिर्फ सात लोग शामिल हैं। रावल भीमाशंकर लिंग ने परम्परा अनुसार मंगोलचारी तक डोली की अगुवाई की तथा मंगोलचारी से रासी तक पहली बार भगवान मदमहेश्वर की डोली को वाहन से पहुंचाया गया! लॉक डाउन के कारण आम श्रद्धालु भगवान की डोली विदाई में शामिल नहीं हो सके! कल डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गाँव पहुंचेगी। शनिवार सुबह भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर परिसर में भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव भोग मूर्तियों की विशेष पूजा - अर्चना वेदपाठियों व विद्वान आचार्यों द्वारा कर आरती उतारी गयी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव भोग मूर्तियों को डोली में विराजमान कर डोली का भव्य श्रृंगार किया गया! रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी टी गंगा धर लिंग को छह माह धाम में पूजा करने का संकल्प दिया गया! ठीक पांच बजे प्रातः भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने ओकारेश्वर मन्दिर की परिक्रमा की तथा धाम के लिए रवाना हुई! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली डगवाडी,ब्रहामणखोली पैदल मार्ग से मंगोलचारी पहुंची जहाँ पर भगवान मदमहेश्वर की डोली को अल्प समय में प्राचीन परम्परा अनुसार अर्ध्य अर्पित किया गया तथा रावल ने यहाँ पर डोली को विदा किया! मंगोलचारी से रासी तक भगवान मदमहेश्वर की डोली को पहली बार वाहन से पहुंचाया गया! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा परम्परानुसार अर्ध्य अर्पित कर आगामी यात्रा के निर्विघ्न समपन्न होने की कामना की। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के रासी पहुंचने तक तहसीलदार जयबीर राम बधाणी व थानाध्यक्ष जाहगीर अल्ली के नेतृत्व लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया तथा अर्ध्य अर्पित करते समय सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा गया! इस मौके पर डोली प्रभारी यद्धवीर पुष्वाण, प्रधान कुन्ती देवी, मदन सिंह पंवार, विजय खोयाल,शिव सिंह रावत मौजूद थे!
बाबा मद्महेश्वर की उत्सव डोली धाम के लिए रवाना, आज रात्रि प्रवास राकेश्वरी मंदिर रासी में - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ