शार्ट सर्किट होने से आवासीय भवन पर लगी आग - पहाड़ रफ्तार

तहसील कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत भरत  सिंह कोटियाल पुत्र इंद्र सिंह ग्राम त्रिकोट पटवारी- कोटी तहसील कर्णप्रयाग  के आवासीय भवन में आज दिन में 1 बजे के लगभग  आग लगने से दो कमरे जलकर उसमे रखे कपड़े, बर्तन,राशन व अन्य घरेलू सामान इत्यादि जलकर खाक हो गया ।कोई जनहानि या पशुहानि नही हुई, पारिवारिक सदस्य कृषि कार्य से घर से बाहर थे, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया।तहसीलदार सोहन सिंह रागड ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है जिसमे शेष कमरों को आगजनी से ग्रामवासियों द्वारा बचा लिया गया है। घटना मौका निरीक्षण किया जा चुका है।