सराहनीय : बंड भूमियाल विवेकानंद किचन के माध्यम से पीपलकोटी के युवाओं द्वारा प्रतिदिन २०० से अधिक जरूरतमंदों को घर-घर भोजन दिया जा रहा - पहाड़ रफ्तार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रेरणा द्वारा बंड भूमियाल विवेकानंद शाखा व बंड क्षेत्र पीपलकोटी के युवाओं के द्वारा कोरोना कोविड-19 के वैश्विक महामारी  को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन  के कारण बेरोजगार हुए दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों को प्रतिदिन दोपहर वह रात्रि का भोजन बंड भूमियाल विवेकानन्द किचन के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। 200 से ऊपर जरूरतमंद लोगों को 2 समय का भोजन के पैकेट तैयार करके उनके निवास स्थान तक  पहुंचकर वितरण किया जा रहा है। जिसमें विशेष रुप से सहयोग पुलिस प्रशासन के साथी स्थानीय युवाओं व्यापारियों व क्षेत्र में कार्यरत अधिकारीगणों व कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है। समाजसेवीयों का कहना है कि  किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र में यदि कोई निर्बल असहाय व्यक्ति भूखा दिखाई दे तो उसकी सूचना हमें दी जाए।जिनको हम भोजन व मदद कर सके। टीम द्वारा आज भी २०० से अधिक लोगों को भोजन पैक कर घर-घर जाकर दिया गया। यह मिशन लॉक डाउन तक निरंतर चलता रहेगा।