मौसम का बदला मिजाज पहाड़ियों पर हिमपात निचले इलाकों में बूंदाबांदी - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ:मौसम का बदला मिजाज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में फिर हुई बर्फ बारी,ठंडक बड़ी -
सीमांत विकास खंड जोशीमठ में दिन में खिली धूप के बाद दोपहर में मौसम ने करवट बदली और तेज गर्जना के साथ बारिश की बौछार होने लगी,वही उपरी क्षेत्रों में दिन से ही हिमपात होने कि खबर है।बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों सहित हेमकुंड साहिब फूलो की घाटी,चिनाप वेली,ऐरा वेली,में खूब बर्फ बारी हुई है जिसके चलते सीमांत क्षेत्र में मध्य अप्रैल माह में भी ठंडक लौट आई है। वहीं निचले क्षेत्रों में भी बारिश से ठंडक बड़ी है।