माता अनसूया मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख दान दिए

कोरोना संकट दृष्टिगत श्री अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति ने गुरूवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का दान किया है। अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष बीएस झिक्वांण एवं अनसूया देवर यात्रा समिति के महाप्रबन्धक भगत सिंह बिष्ट ने एक लाख धनराशि का चैक अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया को सौंपा। ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ने बताया कि विश्व्यापी कोरोना महामारी से निपटने के लिए देवरा यात्रा खाते से एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया गया।