कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए संकट की इस घड़ी में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि चमोली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मातृशक्ति सबसे आगे है। जिले में गौचर की देवकी देवी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख रुपए दान दिए। उसके बाद जिले की मातृशक्ति गांव - गांव में मास्क बनाकर वितरण कर रहे हैं। बंड क्षेत्र के दिगोली गांव की महिला मंगल दलों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹11000 दिए। गौचर की ही शांति देवी ने पीएम फंड में 1 लाख रुपए दान दिए। जिला मुख्यालय से सटे मालधार सैकोट गांव के महिला मंगल दल ने आज प्रधानमंत्री केयर फंड में 11 हजार रुपए दान दिए। जिले में निरंतर मातृशक्ति संकट की इस घड़ी में आगे आ रही है। जिला मुख्यालय में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा भी निरंतर जरूरतमंदों को घर-घर जाकर मास्क बांटे जा रहे हैं।
मालधार सैकोट की महिला मंगल दल ने पीएम फंड में दान दिए 11 हजार रुपए - अनुराग थपलियाल की रिपोर्ट