लॉक डाउन को देखते हुए आज पहली बार जिला प्रशासन चमोली के द्वारा तहसील घाट के दुरस्त और दूर्गम गांव घूनी,रामणी, पडेर गांव में इंडेन गैस सिलेंडर की खेप पहुंचायी गई। वही गांव के लोगों ने प्रशासन ओर गैस एजेंसी का हार्दिक धन्यवाद किया है।
नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि इन गांवों के लोग पहले घाट विकासनगर बाजार से गैस सिलेंडर भर कर लाते थे लेकिन पहली बार उनके गांव घर तक यह व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है जिससे ग्रामीण काफी खुश हैं। लोगों ने गैस लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया।
कोरोना संकट : लॉकडाउन के बाद पहली बार दुरस्त गांव में गैस सिलेंडर पहुंची तो लोगों में खुशी - संजय कुंवर चमोली