जोशीमठ:पहाड़ रफ्तार की खबर का असर,जागा जल संस्थान,रविग्राम बाईपास से पुनागेर रूट पर लीकेज पाईपों को जल संस्थान ने किया दुरस्त -
जोशीमठ नगर के रविग्राम से आश्रम पद्यति विद्यालय पैदल मार्ग,गैस गोदाम बाईपास पैदल मार्ग,पुनागेर रूट तक लीकेज के चलते हो रही पानी की भयंकर बर्बादी पर पहाड़ रफ्तार ने कल खबर प्रमुख्ता से छापी थी, जिसके कारण आज जल संस्थान नींद से जागा और जहां - जहां लीकेज हो रहा था वहां नये सॉकेट और एल्बो सहित अन्य सामान लगा पेयजल लाईन दुरस्त कर आया है। बता दें की यहां जल संस्थान द्वारा लीकेज पानी की पाईपों पर काले रबर लगा जुगाड़ से पाइप को चिपकाए थे जिनसे पानी लीक होकर बर्बाद हो रहा था,बता दें की कम से कम 8 से 10 जगह इस तरह से हो रहा था पानी बर्बाद,लॉक डाउन के दौरान भी जल संस्थान बिभाग की इस कदर सुस्ती और लापरवाही साफ देखी गई है,लेकिन आज खबर के बाद जल संस्थान कर्मियों द्वारा इन पाईप लाईन को आनन - फानन में दुरस्त कर दिया गया है। पहाड़ रफ्तार ने कल जल संस्थान की लापरवाही लोगों पर भारी, विभाग लीकेज पानी ठीक करने को तैयार नहीं शीर्षक से खबर पोर्टल पर छापी थी।
खबर का असर : नींद से जागा जल संस्थान, रविग्राम के पास लीकेज पाइपलाइन किया ठीक - संजय कुंवर जोशीमठ