इस समय देश में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है। देश में इस समय लॉक डाउन चल रहा है। बाजारों में मास्क की कमी को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने महिला स्वयं सहायता समूह को डबल लेयर मास्क तैयार करने के लिए कहां है साथ ही स्थानीय प्रशासन व उप जिलाधिकारी को भी इनको मदद करने की बात की है। जिलाधिकारी के इस पहल से जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क बनाना शुरु कर दिया है। अब तक 10,000 से अधिक मास्क भी जिले में तैयार हो गए हैं। जिलाधिकारी की अपील के बाद नगर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र की मातृशक्ति ने भी मास्क बनाने का काम शुरू किया है। पीपलकोटी में भी कुछ मातृशक्ति द्वारा मास्क बनाने का काम शुरू किया गया है। महिलाओं द्वारा स्थानीय लोगों को मास्क तैयार किया जा रहा है। जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। पीपलकोटी नगर पंचायत में
कोरोना से बचाव के लिए श्रीमती राजेश्वरी देवी, श्रीमती भुवनेश्वरी देवी (अध्यापक), रोशनी नेगी ( अध्यापक) , श्रीमती गीता आर्य ,श्रीमती रजनी रावत, श्रीमती भुवना देवी, श्रीमती सरोजनी देवी ( अध्यापक) कुमारी मोनिका मास्क बनाने के काम जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर घाट ब्लाक में बैरासकुण्ड, ग्राम पंचायत चाका व सेमा गांव की महिलाओं के द्वारा कोरोना से बचने के लिए स्वयं मास्क बनाकर सभी ग्रामवासियों में वितरित किए जा रहे हैं। सीमांत जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ गांव सूखी भल्ला गांव के लोग भी स्वयं मास्क बना रहे हैं।
खास खबर : चमोली जिले में गांव - गांव में मातृशक्ति तैयार कर रही मास्क - संजय कुंवर चमोली