विश्व प्रसिद्ध चारों धाम में प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 माह के लिए खोल दे गए हैं। कपाट खुलने के पश्चात धर्माधिकारियों द्वारा प्रथम पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से सम्पन कराई गई। विश्व प्रसिद्ध धाम बाबा केदार के कपाट आज सुबह 6:10 पर विधि विधान से 6 माह के लिए खोल दिए गए हैं। कोरोना संकट के चलते इस बार सादगी के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट खुले। केदारनाथ धाम समुद्र तल से 11746 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदाकिनी नदी के उद्गम स्थल के समीप है। बाबा केदार के दर्शन के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में देश - विदेश से श्रद्धालु पहुंचते थे। पिछली बार बाबा के दर्शन के लिए रिकार्ड तो ड तीर्थयात्री धाम पहुंचे। इस बार देश में कोरोना महामारी के चलते देश - विदेश के भक्त बाबा केदार के कपाट खुलने पर दर्शन नहीं कर पाए। लोगों को उम्मीद है कि बाबा केदार जल्द ही मानव जाति को इस संकट से बाहर निकालेंगे। और एक बार फिर बाबा के जय कारों के लिए भक्त दर्शन के लिए आ पाएंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए खुले - संजय कुंवर