जिलाधिकारी ने कोरोना रोकथाम कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोरोना वायरस की रोकथाम से संबधित कार्यों के लिए जिला स्तर पर बनाए गए कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कन्ट्रोल रूम कर्मियों को होम क्वारेन्टीन में रखे गए लोगों की पूरी जानकारी लेकर साॅपटवेयर में अपडेट रखने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर जिले में कुछ लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है। इन लोगों के स्वास्थ्य संबधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आशा वर्कर को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मोबाइल मेडिकल टीम घर-घर जाकर होम क्वारेन्टीन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। 
जिलाधिकारी ने गुरूवार को कन्ट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे गांव में आशा वर्कर से प्रतिदिन मिलने वाली जानकारी को साफ्टवेयर में भी अपडेट करना सुनिश्चित करें। कहा कि आशा से संपर्क न होने पर संबधित ग्राम प्रधान से जानकारी ली जाए। उन्होंने गांवों में खाद्यान्न के संबध में भी ग्राम प्रधान से जानकारी लेने के निर्देश दिए। कहा कि जिन गांवों में प्रधान से संपर्क नही हो पा रहा है उनकी सूची जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करें, ताकि पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से इन गांवों में खाद्यान्न की जानकारी प्राप्त की जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर साफ्टवेयर में फीड किए जा रहे डेटा का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। देश विदेश में काम करने गए चमोली जनपद के बहुत से लोग कोरोना संकट के कारण अपने घर गांव लौटे है। जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों से भी संपर्क कर उनकी भावी योजना के बारे में जानकारी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घर गांव में ही रहकर ही काम करने के इच्छुक है, उनका डेटा तैयार करें। जिससे भावी समय में उनकों स्थानीय स्तर पर ही रोजगार से जोड़ने की योजना बनाई जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी एवं कन्ट्रोल रूम में तैनात कार्मिक मौजूद थे।