जोशीमठ:लॉकडाउन में खुलेआम हो रही पानी की बर्बादी,रविग्राम बाईपास से पुनागेर रूट पर लीकेज पाईपों को सिर्फ रबर सें बाँध छोड़ दिया जल संस्थान कर्मियों ने - जोशीमठ नगर के रविग्राम से आश्रम पद्यति विद्यालय पैदल मार्ग,गैस गोदाम बाईपास पैदल मार्ग,पुनागेर रूट तक इन दिनों पानी की भयंकर बर्बादी हो रही है,देखें किस तरह से काले रबर से जलसंस्थान (निगम) ने जुगाड़ लगा कर पाइप को चिपकाए हैं,बता दें की कम से कम 8 से 10 जगह इस तरह से हो रहा पानी बर्बाद,लॉक डाउन के दौरान भी जल संस्थान विभाग की इस कदर सुस्ती और लापरवाही साफ देखी जा सकती है।लेकिन लॉक डाउन के कारण इनको ठीक करने वाला कोई जल संस्थान कर्मी तैयार नहीं है।
जल संस्थान की लापरवाही लोगों पर भारी, विभाग लीकेज पानी ठीक करने को तैयार नहीं - संजय कुंवर जोशीमठ