गौचर की शांति दादी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया एक लाख दान - पहाड़ रफ्तार

आज देश जब कोरोना संकट के चलते पूरी तरह लॉक डाउन है। देवभूमि की मातृशक्ति संकट की इस घड़ी में देश के साथ खड़ी हैं। सीमांत चमोली जिले की माताएं निरंतर अपने स्तर से दान देरी हैं। तो गांव में मातृशक्ति स्वच्छता अभियान के साथ मास्क बनाकर वितरित कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व गौचर की देवकी दीदी ने 10 लाख रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दिया गया। तब देवकी दीदी को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई दी। अब फिर एक बार  उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर में रहने वाली 85 वर्षीय श्रीमति शांति देवी  गुंसाई ने आज जब देश को जरूरत हुई तो 1 लाख रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करा कर अपने परिवार व गांव ही नहीं बल्कि अपने जिले एव राज्य का नाम भी रोशन किया है।उनके पति स्वर्गीय सुबेदार महिपाल सिह गुंसाई जी जो कि गढ़वाल राइफल्स से सेवानिवृत्त हुए थे। देश की सेवा में पूरा जीवन दिया, आज जब देश को जरूरत हुई तो उनकी धर्मपत्नि ने 1 लाख रुपये इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दिया है। यह धनराशि भारतीय स्टेट बैंक, गौचर ब्रांच से 17 अप्रैल 2020 को भुगतान किया गया।स्थानीय लोगों द्वारा शांति देवी की खूब सराहना की जा रही है। आज सच में लग रहा है पहाड़ की महिलाओं ने इस देश को सिर्फ अपने फौजी बेटे ही नही बल्कि जरूरत पड़ने पर अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए भी तैयार है।