डीएम चमोली ने मंडल में क्वारेंटाइन सेंटर का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को गोपेश्वर मंडल में बनाए गए फेसलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल टीम से क्वारेन्टाइन में रखे गए लोगों की स्वास्थ्य संबधी फीडबैक लिया और क्वारेटाइन सेंटर में आवास, भोजन तथा साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। 
संस्कृत महाविद्यालय मंडल में बनाए गए फेसलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर के बाहर प्रांगण में रात्रि में प्रकाश व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल सोलर लाईट लगाने के निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्था के लिए रात्रि में होमगार्ड की तैनाती करने को कहा। जिलाधिकारी ने भोजन मैन्यू का भी अवलोकन किया। उन्होंने मैन्यू के अनुसार ही क्वारेन्टाइन में रखे लोगों के लिए चाय, नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने क्वारेन्टाइन सेंटर में एक अतिरिक्त वाटर फिल्टर रखने तथा भोजन को गर्म रखने के लिए हाॅटपाॅट की व्यवस्था भी करने को कहा। निरीक्षण के दौरान फेसलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर में आवास तथा शौचालयों में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मंडल में बनाए गए फेसलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल टीम से क्वारेन्टाइन में रखे गए लोगों के बारे में फीडबैक लिया। कहा कि किसी में भी संक्रमण के लक्षण दिखने पर इसकी तत्काल जानकारी दे और अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखे।  जिलाधिकारी ने क्वारेन्टाइन में रखे लोगों को मेडिकल टीम के साथ पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी की अगर क्वारेन्टाइन में रखे गए किसी भी व्यक्ति द्वारा मेडिकल टीम के साथ सहयोग ना करने संबधी शिकायत मिली तो संबधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। 
गोपेश्वर मंडल स्थित संस्कृत महाविद्यालय तथा राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में बाहरी जनपदों से आने वाले अधिकारियों एवं आम लोगों को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर क्वारेन्टाइन फेसलिटी में रखा गया है। इन दोनों फेसलिटी सेंटरों में 12 लोगों को रखा गया है।वही दूसरी ओर जिलाधिकारी के मंडल से वापसी के दौरान सगर गांव के निकट 6 लोग एक साथ लाॅज निर्माण कार्य करते पाए गए। लाॅकडाउन के उल्लंघन करने पर इनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा-151 के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की गई। इस दौरान एसडीएम बुशरा अंसारी, एसीएमओ डा0 एमएस खाती एवं मेडिकल टीम के अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।