सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए अच्छी खबर!अब घर बैठे मिलेगी पढ़ने की सुविधा- नेटवर्क नही तो भी पढ़ाई कर सकेंगे छात्र।जिला प्रशासन ने नेटवर्क की समस्या का निकाला तोड़ लाॅकडाउन अवधि में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब घर बैठे पढाई कर सकेंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए तत्काल आॅफलाईन मोबाइल ई-लर्निंग व्यवस्था शुरू की जा रही है ताकि इन बच्चों को भी घर पर रहते पढ़ने की सुविधा मिल सके। विद्यार्थी या उनके अभिभावकों बस एक बार को छोटी छोटी ई-लर्निंग ओडियों/वीडियों डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद नेटवर्क की आवश्यकता नही रहेगी। आॅफलाईन रहकर भी बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों का व्हेटसेएप गु्रप बनाए और विशेषज्ञ टीचरों के माध्यम से प्रत्येक कक्षा के किन्ही दो कठिन विषयों में ई-लर्निंग ओडियो/वीडियों तैयार की जाए और व्हेटसेएप गु्रप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाए। ताकि लाॅकडाउन में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और घर बैठे ही अपनी पढ़ाई कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के लिए सभी अध्यापकों से चैपटर का रोस्टर निर्धारित कराया जाए और रेन्डमली फोन करके बच्चों से पढ़ाई का फीडबैक भी लें। प्रत्येक 15 दिनों में बच्चों का टेस्ट लेने के लिए जिला स्तर से टेस्ट पेपर भी तैयार करें।जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन से बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा व्यवधान न हो इसके लिए आॅफलाईन मोबाइल ई-लर्निंग की अस्थाई व्यवस्था की जा रही है। एक बार ओडियो/वीडियों डाउनलोड करने पर बच्चे आॅफलाईन भी इस वीडियों को कई बार देखकर अपनी पढ़ाई कर सकते है। जिन क्षेत्रों बिलकुल ही नेटवर्क नही है उन क्षेत्रों में बच्चों को नोट्स उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन अवधि में बुक विक्रेताओं की दुकानें को खुलने की छूट प्रदान की गई है। अभिभावन बुक विक्रेताओं से किताब और काॅपियां भी ले सकते है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विशेषज्ञ अध्यापकों के माध्यम से कक्षा 9 से 12 तक दो विषयों पर आधारित प्रत्येक अध्याय की मोबाईल ई-लर्निंग ओडियो/वीडियो तैयार कराई जा रही है और जल्द ही ई-लर्निंग ओडियो/वीडियों को वट्सएप ग्रुप में उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र एक बार इसे डाउनलोड करके आॅफलाइन रहकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। जिला प्रशासन के इस कदम से जहाॅ विद्यार्थियों में खुशी की लहर है वहीं अभिभावक भी जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं।
छात्रों के लिए अच्छी खबर : चमोली जिले में अब घर बैठे मिलेगी पढ़ने की सुविधा - संजय कुंवर चमोली