सीमांत चमोली जिले में आज मौसम बदलता रहा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश से ठंडक रही। सीमांत जोशीमठ ब्लॉक में कोरोना अलर्ट के बीच अप्रैल माह माह में सावन भादों जैसा मौसम नजर आने दिखाई दिया, पूरा जोशीमठ नगर बादलों से ढका हुआ और सीमांत नगरी में सुबह की शुरुआत ही बारिश के साथ हुई,अलकनंदा और धौली गंगा घाटी सुबह से है बादलों के आगोश में।देर रात से यहाँ तेज गर्जना के साथ बारिश की बौछार हो रही है,वही ऊँचाई वाले स्थानों में हिमपात होने की खबर है। अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में इस तरह का मौसम ठंड और शीत लहर लेकर आ गया है।
चमोली में पहाड़ियों पर हिमपात व निचले इलाकों में बारिश से बड़ी ठिठुरन - संजय कुंवर