बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से वोल्डर आने से रडांगबैंड के पास बंद, हाईवे खोलने का कार्य जारी - संजय कुंवर जोशीमठ

बदरीनाथ:बोल्डर गिरने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे रडांग बैंड के समीप बंद!नगर पंचायत का सेंनेटाईजिंग सफाई सामान रास्ते में फंसा -श्री बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर रडांग बैंड के समीप पहाड़ी से बड़े - बड़े बोल्डर गिरने से बदरीनाथ धाम को जोड़ने वाला सड़क मार्ग बंद हो गया है।आज सुबह 11बजे मार्ग बंद होने के बाद अब मार्ग खोलने में जुटी भारत कंस्ट्रक्शन कंम्पनी के सूत्रों की माने तो कल तक सड़क से साफ़ कर दिए जायेंगे ये विशालकाय बोल्डर।
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता सुनील पुरोहित भी बंद रास्ते के कारण वापस जोशीमठ लौट आये हैं। बताया जा रहा है नगर पंचायत बदरीनाथ के EOअपने साथ कपाट खुलने से पूर्व बदरी पूरी की साफ सफ़ाई सहित कोरोना संक्रमण से धाम की सुरक्षा हेतु सेनेटाईज करने का सामान ले जा रहे थे।