श्रीनगर - कोरोना वायरस से निपटने को खिर्सू ब्लाक के ग्राम सभा कालियासौड़ के ग्रामवासी भी आगे आए हैं। ग्राम सभा के प्रधान ने 21हजार धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दी है। एसडीएम श्रीनगर दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ग्राम सभा कालियासौड़ के ग्रामवासियों की यह पहल बेहतरीन है। स्वयं जागरूक होने के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव व रोकथाम के प्रति अपना अहम योगदान दे रहे हैं। सोमवार को गांव के प्रधान श्रीमती सावित्री देवी ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर धनराशि प्रशासन को दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए एक जुट होकर केंद्र व राज्य सरकार हर संभव कार्य कर रही है। देश एवं प्रदेश में इस महामारी से रोकथाम एवं बचाव के लिए कालियासौड़ ग्राम सभा वासियों की ओर से 21 हजार की छोटी सी भेंट है। कहा कि नागरिकों के सुरक्षा के लिए हम सभी केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैैं।
अच्छी खबर : कोरोना से निपटने के लिए कलियासौड पंचायत भी आगे आया, पीएम केयर फंड में दान दिए २१ हजार - जसपाल नेगी श्रीनगर