अच्छी खबर : कपरूवाण दंपति ने अपनी सालगिरह पर पीएम/सीएम केयर फंड में दस हजार दान कर यादगार बनाया - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ:चौड़ारी गाँव की कपरूवाण दंपति नें पीएम/सीएम केयर फंड में Rs10200 का अंशदान देकर मनाई अपनी यादगार 20वीं मिलेनियम शादी की साल गिराह - सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के चौडारी गाँव के समाजसेवी संजय कपरवांण और उनकी धर्मपत्नी पूनम कपरवांण ने कोरोना संकट के बीच आज अनूठी ढंग से अपनी शादी की मिलेनियम 20वीं साल गिराह को और यादगार बनाते हुए जोशीमठ तहसील पहुँच प्रधान मंत्री केयर्स फंड और सीएम केयर फंड में दस हजार दो सौ रुपये का अंश दान देकर मनाया,अलग अलग Rs 5100,(पांच हजार एक सौ रुपये) की धन राशि के दो अंश दान चैक सहित टोटल Rs10200 धनराशि SDM जोशीमठ अनिल चनियाल को सौंपी।कोरोना संकट के इस दौर में जबकि देश सहित पूरा विश्व इस ग्लोबल महामारी से जूझ रहा है ऐसे हालात में जोशीमठ की कपरवांण दंपति द्वारा अपनी शादी की साल गिराह को इस तरह मनाना काबिले तारिफ के साथ अन्य लोगों के लिए भी जागरूकता के साथ प्रेरणा दायक है।बता दें की संजय कपरवांण आम जिंदगी में सादा जीवन उच्च विचार की धारणा के साथ चलने वाले सौम्य स्वभाव के व्यक्तितव के हैं और यही नही ये देश के चौथे स्तम्भ मीडिया से जुड़े हैं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मझे हुए जोशीमठ क्षेत्र के पत्रकार हैं।वही जोशीमठ मीडिया ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से संजय कपरवांण को इस पुनीत कार्य हेतु बधाई दी है।