कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत समाज कल्याण के माध्यम से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के सभी पात्र लाभार्थियों को अग्रिम तीन माह की पेंशन उनके खातों में डाल दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि समाज कल्याण में वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग, परित्यक्ता, किसान पेंशन के लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत अप्रैल, मई तथा जून महीने की अग्रिम धनराशि सभी लाभार्थियों के खातों में जमा करा दी गई है। ये लाभार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी अपनी पेंशन ले सकते हैं।
जिले में वृद्वावस्था पेंशन के तहत 16385 लाभार्थी में से 10353 लाभार्थी ही बैंक खाताधारक है। इनको 403.11 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से किया जा चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 6032 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 237.98 लाख के बिल कोषागार से पारित होने पर गुरूवार को ही भुगतान हो जाएगा।विधवा पेंशन के तहत जिले में 8045 लाभार्थी में से 6414 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 234.49 लाख धनराशि पेंशन का भुगतान कोषागार से किया जा चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 1631 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 81.22 लाख के बिल जल्द ही कोषागार से पारित होने पर भुगतान हो जाएगा।जिले में दिब्यांग पेंशन के तहत 3275 लाभार्थी में से 2322 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 82.33 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से हो चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 953 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 79.08 लाख के बिल कोषागार से आज ही पारित होने पर तत्काल भुगतान हो जाएगा।किसान पेंशन के तहत जिले में 1056 लाभार्थी में से 979 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 29.37 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से हो चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 77 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 2.31 लाख के बिल कोषागार से पारित होने पर आज ही भुगतान हो जाएगा।परित्यक्ता पेंशन के तहत जिले में 155 लाभार्थी में से 152 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 4.56 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से हो चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 03 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के बिल कोषागार से पारित होने पर जल्द भुगतान हो जाएगा।वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत एनएसएपी पेंशनरों को पेंशन योजना में पहले त्रैमास हेतु धनराशि 3600 रुपये के अतिरक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत 500 रुपये प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। इस प्रकार एनएसएपी के प्रत्येक लाभार्थियों को 4100 रुपये की दर से भुगतान किया गया है। जबकि राज्य सरकार के पेंशनरों को 3 हजार रुपये प्रति लाभार्थी की दर से भुगतान किया गया है।
अच्छी खबर : जिले के सभी पेंशन लाभार्थियों को तीन माह का अग्रिम भुगतान खातों में डाल दिया गया - पहाड़ रफ्तार