अच्छी खबर : चमोली जिले में 15668 पंजीकृत श्रमिकों के खातों में एक हजार की आर्थिक सहायता - संजय कुंवर चमोली

कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन में श्रम बोर्ड ने प्रत्येक पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे पंजीकृत श्रमिकों के खाते में डाली जा रही है। चमोली जनपद में 15668 पंजीकृत श्रमिक है। अभी तक 5654 श्रमिकों के खातों में ही डीबीटी के माध्यम से धनराशि डाली गई है। अधिकांश श्रमिकों द्वारा बैंक खाता व आईएफएससी कोड श्रम विभाग को उपलब्ध न कराए जाने के कारण यह धनराशि उनके खातों में ट्रान्सफर नही हो पाई है।
श्रम परिवर्तन अधिकारी जयपाल भेंटवाल ने बताया कि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड जनपद चमोली में पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिन्होंने अभी तक अपना बैंक डिटेल उपलब्ध नही कराया है वो तत्काल व्हेटसेएप मोबाइल नंबर 9634290665 पर अपने श्रमिक पंजीयन कार्ड तथा बैंक पासबुक मय आईएफएससी कोड की फोटोप्रति उपलब्ध करें। ताकि उनके खातों में एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता धनराशि जमा की जा सके।