कल्पेश्वर क्रिकेट कमेटी उर्गम घाटी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

 रघुबीर नेगी  


कल्पेश्वर क्रिकेट कमेटी उर्गम घाटी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान 


कल्पेश्वर क्रिकेट कमेटी उर्गम घाटी  द्वारा माणा से कन्याकुमारी की यात्रा करने वाले सोमेश पंवार का सम्मान किया गया। माणा से कन्याकुमारी की 4033 किमी की यात्रा करने के बाद सोमेश पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव की यात्रा पर पहुचें जहाँ युवाओं एवं ग्रामीणों द्वारा सोमेश का भव्य स्वागत किया गया। ब्लाक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार ने कहा कि सोमेश पवांर ने साइकिल यात्रा के जरीये माणा से कन्याकुमारी तक सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया इससे पर्यटन समेत अनेक युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और युवाओं की साइकिल के प्रति प्रेरित होने से पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल ने युवाओं को स्वरोजगार  जैविक खेती जड़ी बूटी संरक्षण देव शीतकालीन पर्यटन स्थल का प्रचार प्रसार करने एवं वनों को आग से बचाने की अपील की। धर्माधिकारी एवं बदरीनाथ की प्रेरणा से सोमेश पंवार ने एक लम्बा सफर तय कर साइकिल यात्रा से इतिहास रचा। इस अवसर पर सोमेश ने यात्रा के अनुभव साझा किये और युवाओं से कुछ नया करने को कहा इंसान में आत्मविश्वास हो तो दुनिया का कोई भी कार्य असम्भव नही है। पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है सही मार्ग दिखाने वालों की।

सैकड़ों लोगों की रक्तदान के जरीये जीवन बचाने वाले अंकोला पुरोहित समेत अनेक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कल्पेश्वर क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है। सूरज सैलानी जिला पंचायत उर्गम वार्ड ने युवाओं से हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर सकते हैं बस जुनून हिम्मत आत्मविश्वास होना चाहिए। इस अवसर पर अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ लक्ष्मण नेगी पूर्व प्रधान भैटा, देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम, मिंकल प्रधान उर्गम, लक्ष्मण सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान पैनी, दीपक रावत सदस्य क्षेत्र प्रधान हेलंग, विनोद कपरूवाण, दर्शन रावत, बौणी देवी, 

Uploading: 1115136 of 1436719 bytes uploaded.

अध्यक्ष जनदेश  वी एस रावत समेत अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन चौहान ने किया आज का मैच मारवाड़ी एवं महाकाल के बीच खेला गया जिसमे महाकाल विजयी रहा